गन्ना मूल्य भुगतान नहीं होने से नाराज किसानों ने किया दीवाली नहीं मनाने का फैसला

Last Updated 16 Oct 2014 05:38:01 PM IST

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में गन्ना मूल्य भुगतान नहीं होने से नाराज किसानों ने इस बार दीवाली नहीं मनाने का फैसला किया.


किसान (फाइल फोटो)

जिले के ढिकाना गांव में आज हुई पंचायत में यह फैसला किया गया. पंचायत की अध्यक्षता कर रहे टीका दादा ने कहा, ‘‘बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं होने से किसान आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. मिल मालिक एवं प्रदेश सरकार की हठधर्मिता के कारण किसान आत्महत्या को मजबूर हैं. जिले में अब तक दो किसान आत्महत्या कर चुके हैं.’’

उन्होंने बताया कि पंचायत ने फैसला किया है कि यदि दीवाली से पहले गन्ना किसानों के बकाये का भुगतान नहीं होता और मृतक किसानों के परिजनों को उचित मुआवजा नहीं मिलता तो किसान इस बार दीवाली नहीं मनाएंगे.

इस बीच, बागपत गन्ना समिति के अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह ने बताया कि चीनी मिलों पर अभी भी किसानों का लगभग 3000 करोड रूपये बकाया है. उन्होंने कहा, ‘‘हमारी मांग है कि किसानों के बकाये का भुगतान नहीं करने वाले मिल मालिकों पर ब्याज के साथ जुर्माना लगे.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment