बदलाव के दौर में बापू की सोच को आगे ले जाना चुनौतीपूर्ण

Last Updated 02 Oct 2014 01:13:57 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महात्मा गांधी के आदर्शों को याद किया.


अखिलेश यादव

उन्होंने भाजपा और कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि तमाम तरह के सवाल कर रही ताकतों और लाभ के लिये गांधी के आदर्शों पर चलने की बात करने वालों को ‘सन्मति दे भगवान.’

मुख्यमंत्री ने ‘बापू’ के जन्मदिन पर गांधी आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि बदलाव और पूंजीवाद के इस दौर में महात्मा गांधी की सोच को आगे ले जाना एक चुनौती है जिसे देश और समाज की मजबूती के लिये पार पाना ही होगा.

अखिलेश ने कहा ‘आज तमाम तरह की ताकतें दिखायी दे रही हैं. वो ऐसे-ऐसे सवाल कर रही हैं..हालांकि जनता ने उन्हें जवाब दिया है लेकिन कहीं ना कहीं वे अब भी काम कर रही हैं.’

उन्होंने कहा ‘ऐसे भी लोग मिलेंगे जो लाभ लेने के लिये गांधी जी के रास्ते पर चलेंगे लेकिन हम उनके बारे में यह जरूर कहेंगे कि ईश्वर अल्लाह तेरो नाम सबको सन्मति दे भगवान.’
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज तकनीकी बदलाव, पूंजीवाद और मार्केटिंग का जमाना है. ऐसे में संतुलन बनाते हुए महात्मा गांधी की सोच को आगे ले जाना बहुत बड़ी चुनौती है.

मुख्यमंत्री ने कहा ‘गांधी जी ने जो शुरू किया था उसको हम आगे लेकर चलेंगे. गांव कमजोर ना हो, उसकी आखिरी सीढ़ी कमजोर ना हो.. हमें ऐसे काम करना होगा. यह देश तभी मजबूत होगा जब सब भेदभाव मिट जाएं. गांधीजी के रास्ते पर चलकर देश मजबूत होगा, समाज मजबूत होगा.’

मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा ‘हमारे देश का लोकतंत्र सबसे भावनात्मक है. इतनी भावनात्मक चीजें हैं कि पता ही नहीं लगता. इन सभी चीजों को हमें देखना होगा. बदलाव के जमाने में मूल्यों को कैसे बरकरार रखें, यह देखना होगा. यह झटपट अर्थव्यवस्था है उसमें मूल्यों के संरक्षण पर ध्यान देना होगा.’

महात्मा गांधी को दुनिया का सबसे सम्मानित नेता करार देते हुए अखिलेश ने कहा ‘गांधी जी जितना सम्मान दुनिया में किसी और नेता को नहीं मिला है.

दुनिया के अनेक देशों में उनकी प्रतिमाएं लगी हैं. दुनिया में तमाम शीर्ष साहित्यकारों, लेखकों और पत्रकारों ने गांधीवादी विचारधारा को सबसे बेहतर माना है. हम समाजवादी व्यवस्था और समाजवादी विचारधारा को लेकर जिस तरह चले हैं, उसी तरह गांधीवादी विचारधारा को भी लेकर चलेंगे.’

मुख्यमंत्री ने गांधी आश्रम और उससे जुड़े प्रतिष्ठानों के लिये बजट में पर्याप्त व्यवस्था करने का आश्वासन देते हुए कहा ‘गांधी आश्रम से लाखों लोगों की रोजी-रोटी जुड़ी हैं. हम भरोसा दिलाते हैं कि आने वाले समय में बजट में ऐसी व्यवस्था करेंगे कि आपको कहीं से कुछ मांगना ना पड़े.’
 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment