भदोही में कार ट्रेलर की भिड़त, टोल कर्मचारी सहित दो की मौत

Last Updated 01 Oct 2014 01:38:54 PM IST

उत्तर प्रदेश में भदोही के गोपीगंज थाना क्षेत्र में टोल टैक्स मांगने पर एक कार चालक ने टोल प्लाजा कर्मचारी को रौंद दिया.


कार चालक ने टोल प्लाजा कर्मचारी को रौंदा (फाइल फोटो)

इसके बाद भागने की कोशिश में उसका वाहन ट्रेलर से टकरा गया, जिसमें कर्मचारी सहित दो लोगों की मौत हो गयी.

पुलिस क्षेत्राधिकारी जितेन्द्र दुबे ने बताया है कि बीती रात बिना टोल दिये भागने की कोशिश में एक कार चालक ने लालनगर टोल प्लाजा के कर्मचारी 55 वर्षीय इन्द्रजीत उपाध्याय को रौंद दिया. कर्मचारी की मौत हो गयी.

उन्होंने बताया कि भागने की कोशिश में कार एक ट्रेलर से जा टकरायी, जिससे कार में सवार 28 वर्षीय गुलाब गिरि की मौत हो गयी, जबकि सोनू पांडेय और श्लोक मिश्र नामक व्यक्ति घायल हो गये.

दुबे ने बताया है कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और घटना के बारे में मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

ट्रक-जीप सवार एक व्यक्ति की मौत, 12 घायल

जौनपुर के बदलापुर थाना क्षेत्र में एक ट्रक की चपेट में आ जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि 12 अन्य घायल हो गये. घायलों में चार बच्चे भी हैं.

अपर पुलिस अधीक्षक ओपी पांडेय ने बताया कि बदलापुर थाना क्षेत्र में डाक बंगले के पास तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक जीप ट्रक से भिड़ गयी.

उन्होंने बताया कि इस हादसे में 36 वर्षीय जय प्रकाश विकर्मा की मौत हो गयी, जबकि चार बच्चों सहित 12 लोग घायल हो गये, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment