गोरखपुर में दो ट्रेनों की टक्कर, 12 मरे, 50 घायल

Last Updated 01 Oct 2014 01:04:45 AM IST

गोरखपुर में लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस और कृषक एक्सप्रेस के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गयी और 50 घायल हो गये.


गोरखपुर : क्षतिग्रस्त बोगी पर खड़ा बदहवास यात्री (ऊपर बायें) व यात्रियों को बाहर निकालते पुलिस व स्थानीय नागरिक.

पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर छावनी स्टेशन के समीप नंदानगर क्रासिंग के पास मंगलवार देर रात लगभग 10.50 बजे 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस के तीन बोगियों को 15007 मडुआडीह -लखनऊ कृषक एक्सप्रेस के इंजन ने टक्कर मार दी.

समपार फाटक 157 ए स्पेशल के पास बने कैंची पर हुए इस हादसे में लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस के दो डिब्बे पलट गये तथा तीसरा पटरी से उतर गया.

घटना में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी तथा 50 से अधिक जख्मी हो गये.

रेल विभाग ने हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये, गम्भीर रूप से घायल हुए यात्रियों को एक-एक लाख रुपये तथा मामूली रूप से जख्मी लोगों को 20-20 हजार रुपये की मदद देने की घोषणा की है.

सिंह ने बताया कि रेलवे ने जांच के आदेश दे दिए हैं. हालांकि कृषक एक्सप्रेस के लोको पायलट राम बहादुर एवं सहायक लोको पायलट सत्यजीत को निलंबित कर दिया गया है.

दुर्घटना के फलस्वरूप रेलमार्ग बाधित होने के कारण कई रेलगाड़ियों का संचालन निरस्त कर दिया गया है और अनेक ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है.
 

पलटी बोगियों को सीधा करने के बाद ही हताहतों की वास्तविक संख्या का पता चल सकेगा. हादसा कृषक एक्सप्रेस के सिग्नल ओवरशूट करने के कारण हुआ. घटनास्थल पर कोहराम मचा हुआ है.

रेलवे  के सहायता यान के लोगों से पहले एयरफोर्स तथा जीआरडी के अधिकारी व जवान मौके पर पहुंचे तथा बचाव कार्य शुरू किया. सबसे पहले कैंट पुलिस मौके पर पहुंची. गोरखपुर- छपरा खंड पर अप तथा डाउन लाइन ब्लाक हो जाने से इस रूट की ट्रेनों को विभिन्न स्थानों पर रोक कर डायवर्ट किया जा रहा है.

घटना के बाद भी 5204  लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस को मिला ग्रीन सिग्नल तथा कृषक एक्सप्रेस के लिए दिख रहा लाल सिग्नल दुर्घटना के कारणों को बयां कर रहे थे.

ब्लाक लाइन दोपहर से पहले चालू हो पाने की उम्मीद नहीं दिख रही है. हताहतों में ज्यादातर यात्री बिहार के हैं.

हेल्पलाइन नम्बर

गोरखपुर-0551-2203265, 2701796 (जिला प्रशासन), गोण्डा 05262-229634, लखनऊ  0522-2233042, वाराणसी 0542-2226778, 0542-2224742, हाजीपुर 06224-272230, सीवान 09693690854, सोनपुर-06158-221639, छपरा-09006693233, बरौनी 06279-231544, मऊ 945183183, मुजफ्फरपुर-0621-2267048, देवरिया 09984872350, मण्डुआडीह 09451212242, वाराणसी सिटी-09919041978, भटनी-07753964396   



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment