मथुरा में कैंटर को ट्रक ने मारी टक्कर, 11 लोगों की मौत

Last Updated 23 Sep 2014 01:11:17 PM IST

उत्तर प्रदेश के मथुरा में मंगलवार को एक भीषण हादसे में 11 लोगों की मौत हो गयी और इतने ही अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गये.


(फाइल फोटो)

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि भोर करीब साढ़े चार बजे मथुरा के कोसीकलां क्षेत्र में दिल्ली-मथुरा हाईवे पर कोटवन सीमा के पास सड़क के किनारे एक कैंटर खड़ा था, जिसे पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस भीषण टक्कर में कैंटर सवार 11 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

बताया जा रहा है कि चेकपोस्ट के पास सोमवार देर रात एक्सल टूटने के कारण यह कैंटर खराब हो गया ‌था और सड़क के किनारे खड़ा था, जिसमें करीब दो दर्जन मजदूर सो रहे थे.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हादसे में 11 अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.

मरने वालों में से ज्यादातर लोग इटावा और मैनपुरी के निवासी बताये जाते हैं.

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को दो लाख और घायलों को 50 हजार रुपए के मुआवजे की घोषणा की है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment