कानपुर में 24 घंटे के दौरान दो महिलाओं सहित पांच ने जान दी

Last Updated 20 Sep 2014 05:51:50 PM IST

शहर के अलग-अलग इलाकों में पिछले 24 घंटों में पारिवारिक कलह और मानसिक तनाव के चलते दो महिलाओं सहित पांच लोगों ने आत्महत्या कर ली.


कानपुर में दो महिलाओं सहित पांच ने जान दी (फाइल फोटो)

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पहला हादसा बर्रा क्षेत्र का है. यहां के मालवीय नगर निवासी सुधीर पोरवाल की पत्नी मीनू संतान नहीं होने के कारण मानसिक रूप से परेशान रहती थी.

इसी के चलते शुक्रवार को मीनू ने कमरे के रोशनदान से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

दूसरी घटना नर्वल क्षेत्र के चंदनपुर गांव में हुई जहां मानसिक तनाव से पीड़ित 34 साल के राजेन्द्र ने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. 

राजेन्द्र के भाई जितेन्द्र ने बताया कि वह पिछले चार साल से मानसिक बीमारी से ग्रस्त था और उसका इलाज चल रहा था.

तीसरी घटना में हीरामन पुरवा इलाके के अंजुमन :45: ने आग लगाकर जान देने की कोशिश की. घर वाले उसे अस्पताल ले गये जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया.

अंजुमन के भाई रिजवान के मुताबिक वह मानसिक रूप से परेशान था इसी कारण उसने आत्महत्या की.

एक अन्य घटना में बिधनू में कुरिया गांव निवासी अनीस अहमद :22: ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पिता बशीर ने बताया कि तीन माह पहले उसकी मां की मौत के बाद से वह परेशान रहता था.

आत्महत्या का पांचवा मामला फजलगंज के खंभा निवासी अनिल :25: का सामने आया. अनिल एक प्राइवेट डॉक्टर के यहां कंपाउंडर था. कल रात उसका अपनी पत्नी वंदना से झगड़ा हुआ जिसके बाद उसने खुदकुशी कर ली.

पुलिस ने पांचों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज मामले की जांच शुरू कर दी है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment