दस लाख का इनामी कुख्यात खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार

Last Updated 19 Sep 2014 12:06:47 PM IST

पंजाब पुलिस ने आतंकी संगठन भिंडरेवाला टाइगर फोर्स ऑफ खालिस्तान के चीफ दस लाख का इनामी रतनदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.


खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार (फाइल फोटो)

आईएसआई की मदद से चलने वाला यह संगठन देश में त्योहारों के दौरान बड़ी वारदात की साजिश रच रहा था. इसके साथ ही देश, विशेषकर पंजाब के कई हिंदू नेता इस दफा इसके निशाने पर थे.

पंजाब पुलिस की विशेष टीम ने केंद्रीय एजेंसियों और उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर यह गिरफ्तारी की है. आरोपी के पास से पाकिस्तानी पासपोर्ट और हुसैन शेख जाहिद के नाम का आई-कार्ड भी मिला है. साथ ही भारत और पाकिस्तान की करेंसी भी मिली है.

गुरूवार को इसे अमृतसर की अदालत में पेश किया गया जहां से इसे 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. गिरफ्तारी में मुख्य भूमिका निभाने वाले आठ पुलिसकर्मियों को पदोन्नति देने की घोषणा की गई है.

रतनदीप पहले खालिस्तानी कमांडो फोर्स का खास था. इसके बाद इसने बब्बर खालसा इंटरनेशनल से हाथ मिला लिया.

सूत्रों के अनुसार जुलाई, 2014 में आईएसआई की मदद से बीटीएफके का गठन किया गया, जिसकी जिम्मेदारी इसे सौंपी गई थी. रतनदीप को काफी खूंखार आतंकी बताया जाता है. पिछले कुछ सालों से यह लगातार पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी के संपर्क में था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment