बसपा नेता और उसके पिता की हत्या मामले में सपा नेता सहित पांच पर मुकदमा

Last Updated 01 Sep 2014 09:44:31 PM IST

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में रविवार को बसपा नेता और उनके पिता की हत्या के मामले में एक स्थानीय समाजवादी पार्टी नेता सहित पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.


पिता समेत बसपा नेता हत्या केस में पांच पर मुकदमा (फाइल फोटो)

जिले के अपर पुलिस अधीक्षक के सी गोस्वामी ने बताया कि उभांव थाने में मृतक नेता के भाई आनंद तिवारी की ओर से सोमवार को दायर प्राथमिकी में स्थानीय सपा नेता राजेन्द्र मिश्रा को साजिशकर्ता के रूप में नामजद किया गया है.
   
मिश्रा ने मऊ जिले की मधुबन सीट से पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था. वह मऊ जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
   
बसपा नेता परशुराम तिवारी (35 साल) और उनके पिता विन्देरी तिवारी (70 साल) की मऊ जिले से लौटते वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. हत्या की वजह कथित दुश्मनी बतायी गई थी.
   
बसपा नेता तिवारी पार्टी के विधायक उमेश चंद्र पांडे के करीबी थे.
   
गोस्वामी ने बताया कि मामले की तह तक पहुंचने के लिए चार टीमें लगाई गई हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment