मुजफ्फरनगर में हिंसा, तनाव फैला

Last Updated 30 Aug 2014 12:28:35 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक समुदाय के चार छात्रों को पीटे जाने के बाद तनाव फैल गया है.


(फाइल फोटो)

मुजफ्फरनगर शहर की जाट कालोनी में लोगों के एक समूह ने एक समुदाय के चार छात्रों की पिटाई कर दी जिसके बाद तनाव व्याप्त हो गया है.

पुलिस ने बताया कि घटना तब हुई जब चार युवक शुक्रवार शाम कॉलोनी में ट्यूशन पढ़ने गए थे. लोगों के एक समूह ने यह दावा करते हुए उन पर कथित रूप से हमला किया कि वे छेड़छाड़ कर रहे थे.

युवकों को पुलिस ने बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया.

घटना से नाराज लोगों ने थाने का घेराव किया और युवकों की पिटाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

पुलिस ने हिंसा के सिलसिले में 150 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिनमें से तीन को नामजद किया गया है.

पुलिस अधीक्षक सरवन कुमार ने संवाददताओं को बताया कि कुछ लोगों ने शुक्रवार शाम मीनाक्षी चौक पर सड़क जाम करने की कोशिश की. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए अतिरिक्त बल भेजे गए.

मुजफ्फरनगर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment