लगा था कि ‘कटियाबाज’ के लिए जेल जाना पड़ेगा:लोहा सिंह

Last Updated 29 Aug 2014 03:41:03 PM IST

समीक्षकों द्वारा सराही गयी डक्यूमेंट्री फिल्म ‘कटियाबाज’ में जिस व्यक्ति के जीवन को कथानक बनाया गया है.




लोहा सिंह (फाइल फोटो)

उस व्यक्ति लोहा सिंह ने कहा कि वह शुरू में इस फिल्म में काम नहीं करना चाहते थे क्योंकि उन्हें लगा था कि इसके चलते उन्हें जेल जाना पड़ सकता है. यह फिल्म कानपुर में बिजली संकट पर आधारित है.

निर्देशक दीप्ति कक्कड़ और फहाद मुस्तफा के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुये सिंह ने कहा कि उसे लगा कि वे मीडिया से जुड़े लोग हैं जो ‘कटियाबाज’ (बिजली चोरी) के तौर पर किये गये उसके काम के लिए स्टिंग ऑपरेशन करने के लिए आए हैं. 

लोहा सिंह ने बताया ‘‘जब मैने उन्हें कैमरा लिये हुये देखा, मैने खुद से कहा कि आज मुझे जेल जाना होगा क्योंकि ये लोग मुझ पर फिल्म बनाएंगे और इसे पूरा देश देखेगा. मैं उनसे मिलने को लेकर डर गया था.’’

उन्हें बताया ‘‘बाद में उन्होंने मुझसे कहा कि वे मेरे साथ और मेरे काम को लेकर एक फिल्म बनाना चाहते हैं ऐसे में कुछ सोचने के बाद मैं तैयार था. मेरे लोगों ने भी फिल्म को लेकर मुझसे बातचीत की क्योंकि उन्हें लगा कि मेरे लिए यह समस्या बढ़ाने के अलावा कुछ और नहीं है.’’

हालांकि, फिल्म में काम करके सिंह खुश है और उसने अपने दोस्तों के बीच सेलिब्रिटी का दर्जा हासिल कर लिया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment