यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिये 149 उम्मीदवार मैदान में, मैनपुरी लोकसभा के लिये 14 प्रत्याशी

Last Updated 27 Aug 2014 07:16:50 PM IST

उत्तर प्रदेश विधानसभा की 11 सीटों के लिए 149 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि मैनपुरी लोकसभा सीट के लिए 14 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं.




निर्वाचन (फाइल फोटो)

राज्य के उपमुख्य निर्वाचन अधिकारी रमाकान्त पाण्डेय ने लखनऊ में बताया कि प्रदेश में 13 सितंबर को विधानसभा की 11 और लोकसभा की एक सीट मैनपुरी के उपचुनाव के लिए बुधवार नामांकन की आखिरी तिथि थी. गुरुवार नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि 30 अगस्त तक नाम वापस लिये जा सकेंगे.

विधानसभा की जिन 11 सीटों के लिए उपचुनाव हो रहा है उनमें सबसे अधिक 27 उम्मीदवार लखनऊ पूर्व सीट पर मैदान में हैं, जबकि चरखारी सीट पर सबसे कम छह उम्मीदवार मैदान में हैं.

वर्तमान में आजमगढ़ से सांसद सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के इस्तीफे से खाली हुई मैनपुरी सीट पर उनके सगे भाई के पौत्र तेज प्रताप सिंह चुनाव मैदान में है, जबकि भाजपा की तरफ से प्रेम सिंह शाक्य मैदान में हैं. इस सीट पर कांग्रेस ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है, जबकि बसपा ने पूरे उपचुनाव से ही किनारा कर लिया है. इसलिए मुकाबला सपा भाजपा में ही है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment