अब रेल यात्रियों से अवैध वसूली करने वाले पुलिसकर्मियों की खैर नहीं

Last Updated 22 Aug 2014 10:57:20 AM IST

उत्तर प्रदेश सीमा में पुलिसकर्मियों की ट्रेनों में अवैध वसूली के लिए रेल यात्री अब बेझिझक पुलिस के आला अधिकारियों से सम्पर्क कर सकते हैं.


ट्रेन (फाइल फोटो)

राजकीय रेलवे पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक वीरेन्द्र कुमार ने गुरूवार को बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए अधिकतर ट्रेनों में पुलिस एस्कोर्ट की व्यवस्था है, मगर कुछ जीआरपी कर्मियों की अवैध वसूली की शिकायतें उन्हें मिली हैं.

उन्होंने कहा कि रेलयात्री ऎसे पुलिसकर्मियों की शिकायत मोबाइल फोन नम्बर 09454458064 पर अथवा व्हाट्स एप के माध्यम सकते हैं. इसी प्रकार अवैध गतिविधियों की वीडियोग्राफी-ऑडियो क्लिप बनाकर भेजी जा सकती है.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऎसी वीडियोग्राफी-ऑडियो क्लिप भेजने वाले का नम्बर गुप्त रखा जाएगा. वीडियो-ऑडियो क्लिप में उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर सम्बन्धित कर्मी के विरूद्ध सख्त वैधानिक विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

उन्हाेंने कहा कि इसके अलावा, अनधिकृत वेंडरों के सम्बन्ध में अथवा रेलवे स्टेशन पर टैक्सी-ऑटो स्टैंड पर अनियमितता की शिकायत भी दिए गए नम्बर पर की जा सकती है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment