नोएडा में गंगाजल की सप्लाई शुरू

Last Updated 20 Aug 2014 10:56:10 AM IST

नोएडा में कई दिनों से बंद गंगाजल की सप्लाई बुधवार से फिर शुरू कर दी गयी है.


गंगाजल

पानी में सिल्ट आने की वजह से हरिद्वार से ही गंगनहर को जाने वाला पानी रोक दिया गया था.

इससे प्रताप विहार संयंत्र की सप्लाई बंद हो गई थी. सिल्ट की समस्या दूर होने के बाद फिर से सप्लाई शुरू की जा रही है.

उधर 100 फीसद गंगाजल की सप्लाई दीवाली के बाद ही शुरू हो पाएगी. इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं.

नोएडा को प्रताप विहार जल शोधन संयंत्र से 48 एमएलडी गंगाजल की सप्लाई की जाती है.

नोएडा में भूमिगत पानी की क्वालिटी अच्छी न होने से इसमें 50 फीसद गंगाजल मिलाकर शहर में सप्लाई किया जाता है.

प्रताप विहार को गंगनहर के जरिए पानी की सप्लाई होती है. पिछले दिनों पहाड़ों पर भारी बारिश से गंगा नदी में सिल्ट आने लगी. इसके चलते हरिद्वार से ही गंगनहर को गंगाजल की सप्लाई रोक दी गई. बताया जाता है कि गंगा में सिल्ट की मात्रा कम होने के बाद गंगनहर में फिर से पानी छोड़ा गया है.

पानी प्रताप विहार संयंत्र पहुंच चुका है. बुधवार से नोएडा को गंगाजल की सप्लाई शुरू हो गयी है.

उधर 100 फीसद गंगाजल की सप्लाई शुरू होने में अभी वक्त लगेगा.

दरअसल नोएडा के सीईओ ने 15 अगस्त से शहर में 100 फीसद गंगाजल की सप्लाई शुरू करने की घोषणा की थी. अधिकारियों का कहना है कि इस योजना में कुछ देरी हो सकती है.
नोएडा को मिलने वाला अतिरिक्त 88 क्यूसेक गंगाजल 20-25 दिन बाद ही मिल पाएगा.

इस बीच गंगनहर की सफाई होने के चलते करीब एक माह के लिए गंगाजल की सप्लाई बंद रहती है. बताया जा रहा है कि सफाई का काम पूरा होने के बाद ही दीवाली तक पूरी क्षमता में गंगाजल की सप्लाई हो पाएगी.
 

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment