इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति ने दिया इस्तीफा

Last Updated 29 Jul 2014 02:02:24 PM IST

इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन के विरोध में कुलपति प्रोफेसर एके सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.


Allahabad University (file photo)

विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रोफेसर बीपी सिंह ने बताया, ‘प्रोफेसर सिंह ने फैक्स के जरिए अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को भेज दिया है, जो विश्वविद्यालय के विजिटर हैं.’

कुलपति का इस्तीफा ऐसे समय में सामने आया है जब विश्वविद्यालय के गैर शैक्षणिक कर्मचारी नौ जुलाई से दैनिक कर्मचारियों को नियमित करने और सफाई कर्मचारियों और मालियों के पद को समाप्त करने के अपने प्रस्ताव को वापस लेने सहित अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने दावा किया है कि ऐसा यूजीसी से निर्देश मिलने के बाद किया गया है.

विश्वविद्यालय के शैक्षणिक वातावरण के खराब होने का आरोप लगाते हुए छात्रों के एक समूह ने प्रोफेसर सिंह के आवास के बाहर 25 जुलाई को कई घंटे तक प्रदर्शन किया था और इसके बाद यह इस्तीफा सामने आया है. विश्वविद्यालय को 2005 में केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया था.

देश और विदेश में कई प्रतिष्ठित संस्थानों में रसायन शास्त्र पढ़ा चुके और आईआईटी के छात्र रहे प्रोफेसर सिंह को जनवरी 2011 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment