बिजनौर में एक ही पटरी पर दो ट्रेनें, हादसा टला

Last Updated 19 Apr 2014 01:06:05 PM IST

बिजनौर में दो पैसेंजर ट्रेनें एक ही पटरी पर आ गईं लेकिन एक ट्रेन के चालक ने आपातकालीन ब्रेक लगाए और हादसा टल गया.


ट्रेन (फाइल)

बहरहाल, स्गिनल पॉइंट उखड़ जाने से लगभग दो घंटा यातायात बाधित रहा. रेलवे सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार रात गजरौला-नजीवाबाद पैसेंजर नजीवाबाद में यात्रियों को उतारकर वॉशिंग लाइन पर जाने के लिए शंटिग कर रही थी तभी यह गलत लाइन पर आ गई. इसी लाइन पर से हो कर नजीवाबाद-कोटद्वार पैसेंजर को कोटद्वार जाना था.
   
जैसे ही नजीवाबाद-कोटद्वार के चालक ने अपनी लाइन पर शंटिग ट्रेन देखी उसने आपातकालीन ब्रेक लगा दिए जिससे गम्भीर हादसा होते होते रह गया.

मगर स्गिनल पाइंट उखड़ जाने से लगभग दो घंटा डाउन लाइन का यातायात बन्द कर इस लाइन की ट्रेनें पिछले स्टेशनों पर रोक दी गयीं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment