वाराणसी से कांग्रेस के अजय राय ने किया नामांकन

Last Updated 17 Apr 2014 05:32:29 PM IST

उत्तर प्रदेश के वाराणसी लोकसभा सीट से गुरुवार को कांग्रेस के अजय राय ने नामांकन दाखिल कर दिया है.


Ajay Rai (file photo)

वाराणसी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अरविन्द केजरीवाल भी चुनाव मैदान में है.

वाराणसी के रहने वाले अजय राय ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि ‘मोदी और केजरीवाल सब बाहरी हैं, यहां इनकी दाल नहीं गलने वाली है.’ पर्चा भरने से पहले अजय राय ने रोड शो किया.

अजय यहां के स्थानीय निवासी हैं. वाराणसी में उनको काफी ताकतवर नेता माना जाता है. हालांकि, वह पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं.

इससे पूर्व वह पिंडरा विधानसभा से 2012 में कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीते थे. कांग्रेस ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह मोदी के खिलाफ किसी ताकतवर नेता को ही उतारेगी. इसके बाद कांग्रेस ने राय को मोदी के खिलाफ उतारने का फैसला किया गया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment