यूपी में होगी 40 हजार सफाईकर्मियों की भर्ती

Last Updated 27 Nov 2013 04:25:10 AM IST

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सूबे में जल्द ही 40 हजार सफाईकर्मियों की भर्ती का ऐलान किया है.


लखनऊ में सफाई मजदूर रैली के दौरान सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तथा आजम खान.

उन्होंने ठेके पर सफाई कार्य करने वाले कर्मियों की मजदूरी 120 से बढ़ाकर 250 रुपये प्रतिदिन करने की घोषणा की है. साथ ही कहा है कि अब सीवर सफाई करने के दौरान मौत होने पर सम्बंधित सफाईकर्मी के आश्रितों को पांच लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा.

इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने संविदाकर्मियों को नियमित करने, ठेकेदारी प्रथा कैसे खत्म हो और इन सफाईकर्मियों का शोषण कैसे रुके? इस पर विचार करने को हाई पावर कमेटी गठित करने की भी घोषणा की है.

मुख्यमंत्री ने यह सभी घोषणाएं मंगलवार को यहां उप्र सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले गोमती किनारे झूलेलाल पार्क में आयोजित सफाईकर्मियों की रैली में कीं.

मुख्यमंत्री ने मैदान में भारी संख्या में प्रदेश भर से जुटे सफाईकर्मियों से भावनात्मक लगाव जोड़ते हुए कहा कि उनके दुख-दर्द को समाजवादी बेहतर समझते हैं.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहले एक लाख सफाईकर्मियों की भर्ती की घोषणा हुई थी. इसमें से 65 हजार की भर्ती हो चुकी है.

35 हजार सफाईकर्मियों की भर्ती बाकी है, जिसे जल्द ही शुरू किया जाएगा. मगर इसी बीच मंच पर मौजूद नगर विकास मंत्री आजम खां ने मुख्यमंत्री से इसमें कम से कम पांच हजार कर्मचारियों की भर्ती और बढ़ाने का आग्रह किया.

मुख्यमंत्री ने उसे स्वीकारते हुए 40 हजार सफाईकर्मियों की जल्द ही भर्ती करने की घोषणा की.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment