उत्तर प्रदेश के नये मंत्रियों को विभाग आवंटित

Last Updated 28 Jul 2013 07:07:58 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 18 जुलाई को हुए उनके मंत्रिपरिषद विस्तार में शामिल मंत्रियों को विभागों का आवंटन कर दिया जबकि कुछ मंत्रियों के विभाग बदल दिये गये हैं.


यूपी में नये मंत्रियों को विभाग आवंटित (फाइल फोटो)

सरकारी प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि सरकार के वरिष्ठ मंत्री अम्बिका चौधरी से राजस्व विभाग की जिम्मेदारी ले ली गयी है और उन्हें पिछड़ा वर्ग एवं विकलांग कल्याण विभाग की जिम्मेदारी सौंप दी गयी है. अब तक यह विभाग मुख्यमंत्री के पास था.
   
राजस्व विभाग की जिम्मेदारी शिवपाल सिंह यादव को दे दी गयी है जिनके पास पहले से ही लोक निर्माण सिंचाई और सहकारिता जैसे कई विभाग हैं.
   
मंत्रिपरिषद में 18 जुलाई को शामिल किये गये नारद राय को खेल कूद और युवा कल्याण विभाग सौंपा गया है जबकि कैलाश को खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग की जिम्मेदारी दी गयी है.
   
मंत्रिपरिषद विस्तार में कैबिनेट और राज्य मंत्री का स्वतंत्र प्रभार पाने वाले राममूर्ति वर्मा और गायत्री प्रसाद प्रजापति अपने पूर्व के विभागों क्रमश: दुग्ध विकास और भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की जिम्मेदारी निभाएंगे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment