|
||||||
साहित्यकार श्रीलाल शुक्ल का निधन |
||||||
|
हिंदी साहित्य जगत की जानी-मानी विभूति, श्रीलाल शुक्ल का निधन हो गया.
श्रीलाल शुक्ल का शुक्रवार को लखनऊ के गोमती नगर स्थित सहारा अस्पताल में निधन हो गया. वह 86 साल के थे.
ज्ञानपीठ से सम्मानित शुक्ल को सांस में तकलीफ के बाद 16 अक्टूबर को अस्पताल में दाखिल कराया गया था.
प्रदेश के राज्यपाल बी.एल. जोशी ने 18 अक्टूबर को अस्पताल के आईसीयू में ही उन्हें ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया था.
उन्हें 2008 में पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था.
पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक शुक्ल लम्बे समय से बीमार चल रहे थे. उन्होंने साहित्य जगत को महत्वपूर्ण कृतियां दीं. उनके उपन्यास 'राग दरबारी' ने उन्हें सबसे ज्यादा ख्याति दिलाई.