टंकी पर चढे आंदोलनकारी तीन उतरे

Last Updated 30 Mar 2011 07:35:41 PM IST

अपनी मांगों के समर्थन में पानी की टंकी पर चढे तीन प्रशिक्षित छात्र सरकार के आश्वासन के बाद नीचे उतर आये.


उत्तराखंड की देहरादून पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि अपनी मांगों के समर्थन में तीनों छात्र गत 25 मार्च को रात पानी की टंकी पर चढ गये थे और मांगों को नहीं मानने की स्थिति में कूदकर जान देने की धमकी दे रहे थे.

तीनों ने मंगलवार को नये सिरे से नीचे कूदने की धमकी दी थी, जिसके बाद पुलिस ने टंकी के आसपास जाल लगाकर पुलिस का घेरा भी बढ़ा दिया था.

टंकी पर चढे छात्रों से पुलिस के आला अधिकारी तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार दिन में बातचीत की थी लेकिन तीनों नहीं माने थे.

सूत्रों ने बताया कि देर रात मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के विशेष अधिकारी ने जब पहुंचकर आंदोलनकारी छात्रों को आश्वस्त किया तो तीनों टंकी से नीचे उतर आये. टंकी से नीचे उतरते ही तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनके स्वास्थ्य की जांच की गयी.

सूत्रों ने बताया कि मनवीर रावत, मुरलीधर तथा रामकृष्ण नौटियाल गत 25 मार्च को जब पुलिस लाइन से लौट रहे थे तो धीरे से मौका देखकर बन्नू कालोनी के पास पानी की टंकी पर चढ गये थे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment