जोधपुर के बालेसर में बुलेरो और बस की भिड़ंत, 10 लोगों की मौत
Last Updated 27 Sep 2019 03:01:40 PM IST
जोधपुर के पास शुक्रवार की दोपहर हुए एक भीषण सड़क हादसे में कम से कम दस लोगों की मौत हो गयी तथा कई अन्य घायल हुए।
![]() प्रतिकात्मक फोटो |
हादसा बालेसर थाना क्षेत्र में उस समय हुआ जब एक सिटी बस का टायर फट गया और वह सामने से आ रही जीप से जा टकराई।थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 125 पर हुआ है और कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी है।
उन्होंने बताया कि पुलिस और प्रशासन का अमला घटनास्थल पर है तथा घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है।
| Tweet![]() |