टायर फटने के बाद स्पाइसजेट विमान की जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित

Last Updated 12 Jun 2019 01:51:53 PM IST

एक निजी विमानन कंपनी के विमान का टायर फट गया लेकिन विमान बुधवार को जयपुर हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरा।


स्पाइसजेट विमान की जयपुर एयरपोर्ट पर आपात लैंडिग

स्पाइसजेट के विमान ‘बोइंग 737-800’ ने दुबई से जयपुर के लिए उड़ान भरी थी। उसका टायर फट गया लेकिन वह सुरक्षित ढंग से उतर गया और किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।    

जयपुर हवाई अड्डे की कार्यवाहक निदेशक रमा गुप्ता ने बताया, ‘‘दुबई एटीसी ने सूचित किया था कि विमान का टायर फटने का संदेह है। जयपुर एटीसी ने विमान के पायलट से हवाई अड्डे के निकट नीची उड़ान भरने को कहा। जब टायर फटे होने की पुष्टि हो गई तो आपातकालीन बंदोबस्त किए गए लेकिन विमान सामान्य ढंग से उतर गया।’’   

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा कि चालक दल ने तय प्रक्रिया का पालन किया और विमान सुरक्षित ढंग से उतर गया। कुछ यात्रियों ने हवाई अड्डे पर मीडिया से कहा कि विमान की लैंिडग के समय उन्हें कुछ झटके महसूस हुए लेकिन उतरने से पहले तक उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं थी।

भाषा
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment