राजस्थान : सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने के पक्ष में 1 और विधायक

Last Updated 06 Jun 2019 04:16:38 PM IST

लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद राजस्थान में कांग्रेस के एक और विधायक पी.आर. मीणा उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाए जाने के पक्ष में आ गए हैं।


फाइल फोटो

टोडाभीम से विधायक मीणा ने कहा, "लोकसभा चुनाव में बुरे प्रदर्शन का सबसे बड़ा कारण सचिन पायलट का मुख्यमंत्री न होना रहा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। एक युवा चेहरे को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए।"

उन्होंने कहा कि गहलोत इससे पहले भी विधानसभा चुनावों में पार्टी को हार दिलवा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में पायलट को सत्ता देना बहुत जरूरी है।

मीणा ने कहा, "मैं जब कहता हूं कि पायलट को मुख्यमंत्री बनाओ, तो मैं उनके व्यक्तित्व पर बल देता हूं, जिसके कारण हमें विधानसभा चुनाव में बहुमत मिला था।" उन्होंने कहा, "इसलिए मैं कहता हूं कि पायलट को मुख्यमंत्री बनना चाहिए। पूर्वी राजस्थान में 46 सीटों में से कांग्रेस ने 43 सीटें जीती थीं।"

मीणा के अनुसार, जाट, गुर्जर और मीणा समेत कई समुदाय गहलोत से नाराज हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान का मुख्यमंत्री अगर युवा होता तो लोकसभा परिणाम अलग होते।

इससे पहले, कुछ अन्य विधायक भी पायलट की वकालत कर चुके हैं। गहलोत ने जोधपुर लोकसभा सीट पर अपने बेटे की हार के लिए पायलट को जिम्मेदार ठहराया था।

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव में राजस्थान में 24 सीटें जीती थीं, जबकि शेष एक सीट उसके सहयोगी दल को मिली थी।
 

आईएएनएस
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment