जयपुर में दो दिवसीय फेस्टिवल ऑफ एजुकेशन शुरू

Last Updated 06 Aug 2017 06:42:47 AM IST

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि देश में प्राथमिक शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए अब 5वीं और आठवीं कक्षा की परीक्षाएं मार्च में आयोजित की जाएंगी.


फेस्टिवल ऑफ एजुकेशन में ज्ञान संकल्प पोर्टल की शुरुआत के मौके पर मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, यूएई के संस्कृति एवं शिक्षा विकास मंत्री शेख नाहयान मुबारक, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, सहारा इंडिया परिवार के प्रबंध कार्यकर्ता एवं चेयरमैन सहाराश्री सुब्रत रॉय स

उसमें अनुत्तीर्ण होने वालों को एक माह बाद पुन: अवसर दिया जाएगा. यह नई व्यवस्था देश में जल्द लागू होगी.

इसके लिए नई नीति पर देश के 24 राज्यों ने अपनी सहमति प्रकट कर दी है. उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति में 20 फीसद छात्र 9वीं कक्षा में ड्राप आउट हो रहे है. यह देश के लिए चिंता का विषय है.

इसके सुधार के लिए ही राजस्थान के शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी की अध्यक्षता में बनी राज्यों के शिक्षा मंत्रियों की समिति की पांच सूत्रीय सिफारिशों को केंद्र ने मान लिया है. इसी आधार पर देश की नई शिक्षा नीति बनाई जा रही है.

समयलाइव डेस्क ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment