जोधपुर: सैन्य अधिकारी की बावड़ी में गिरने से मौत

Last Updated 14 Mar 2017 09:58:11 AM IST

होली की रात एक सैन्य अधिकारी की राजस्थान की सूर्यनगरी जोधपुर में प्रसिद्ध बावड़ी \'तूरजी का झालरा\' में गिरने से मौत हो गई.


सैन्य अधिकारी की बावड़ी में गिरने से मौत (फाइल फोटो)

वह अपने साथियों के साथ बावड़ी गए थे. पुलिस ने बताया कि 28 वर्षीय सैन्य अधिकारी मेजर संजय कुमार द्विवेदी अपना संतुलन खो बैठे और बावड़ी में गिरकर डूब गए. उन्होंने बताया कि शव को सोमवार को दोपहर निकाला जा सका.
    
एसएचओ (कोतवाली) इंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस देहरादून से उनके परिजनों के पहुंचने का इंतजार कर रही है.
    
मेजर द्विवेदी की तैनाती जोधपुर मिलिट्री स्टेशन में सिग्नल कोर में थी.
    
सिंह ने बताया, ‘‘शहर में होलिका दहन मनाने के बाद उन तीनों ने गेस्ट हाउस में डिनर किया और सोमवार को आधी रात प्राचीन बावड़ी ‘तूरजी का झालरा’ घूमने के लिए चले गये जो शहर में पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है.’’


    
उन्होंने बताया कि जब वे तीनों उस बावड़ी में नीचे उतर रहे थे तभी मेजर द्विवेदी अपना संतुलन खो दिया और अंधेरा होने के कारण वह उस बावड़ी में गिर पड़े.
    
उनके दोस्तों ने शोर मचाया, जिसके बाद पुलिस और अन्य लोग वहां पहुंचे.
    
पुलिस के अनुसार उन्हें बचाने के लिए गोताखोरों को लगाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. सोमवार दोपहर उनका शव बावड़ी से निकाला गया.
    
पुलिस ने इसकी सूचना सेना अधिकारियों को दी.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment