जगदीश बिश्नोई को नम आंखों से दी गई अन्तिम विदाई

Last Updated 13 Mar 2017 05:20:24 PM IST

गत शनिवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा के जंगलों में नक्सली हमले में शहीद हुए केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान जगदीश बिश्नोई का सोमवार को बीकानेर के जेगला गांव में अंतिम संस्कार किया गया.


जगदीश बिश्नोई को विदाई

शहीद के सम्मान में अंत्येष्टि के समय गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, जिला प्रशासन के अधिकारी, नेता प्रतिपक्ष रामेर डूडी, कई दूसरे जनप्रतिनिधियों और गामीणों ने शहीद जगदीश को श्रद्धांजलि अर्पित की.

अंत्येष्टि में हजारों गामीण मौजूद थे.



इससे पहले शहीद जगदीश बिश्नोई की अन्तिम यात्रा उनके घर से आरंभ हुई. रास्ते में गामीणों ने सैनिक वाहन में रखे शहीद के शव पर पुष्प वर्षा की.

गौरतलब है कि गत शनिवार को नक्सली हमले में शहीद हुए बारह जवानों में नोखा उपखंड के गांव जेगला निवासी जगदीश बिश्नोई भी शामिल थे.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment