जयपुर: राजपूत समाज की रैली के दौरान भाजपा कार्यालय पर पत्थरबाजी कर पोस्टर फाडे, कार के शीशे तोड़े

Last Updated 04 Mar 2017 11:58:50 AM IST

जयपुर के विद्याधर नगर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की निकाली गई रैली के दौरान भाजपा कार्यालय पर पत्थरबाजी, पोस्टर, लाईट्स और कार्यालय के बाहर खड़ी एक कार का शीशा तोड दिया.


फाइल फोटो

भाजपा प्रवक्ता आंनद शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की ओर से सवर्णो को आरक्षण देने की मांग को लेकर शनिवार को विद्याधर नगर से विधानसभा तक एक रैली निकाली गई थी, भाजपा कार्यालय के बाहर रैली में शामिल कुछ उत्पाती तत्वों ने पत्थरबाजी की और कार्यालय के बाहर लगे पोस्टरों को फाड़ दिया. पत्थरबाजी से कुछ लाईट्स टूट गई और एक कार का शीशा टूट गया है.

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखेश शर्मा ने बताया कि आरक्षण की मांग को लेकर विधानसभा तक निकाली गई रैली के दौरान कुछ सदस्यों ने भाजपा कार्यालय के बाहर पत्थरबाजी की है और अब हम विधानसभा के बाहर धरने पर बैठै है.



अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त गोयेश गोयल ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये विधानसभा परिसर के आसपास और भाजपा कार्यालय के बाहर अतिरिक्त पुलिस तैनात की गयी है.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment