राजस्थान विधानसभा में पूर्व राजपरिवार की सम्पति को लेकर हंगामा

Last Updated 02 Mar 2017 02:26:58 PM IST

राजस्थान विधानसभा में जयपुर राजघराने की सम्पति के मुद्दे पर गुरुवार को जबरदस्त हंगामा हुआ.


(फाइल फोटो)

विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने सत्ता और विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच सरकार के जवाब को छोडकर इस सम्बध में सभी कथनों को कार्यवाही से हटा दिया.
 
हंगामा उस समय शुरू हुआ जब संसदीय कार्यमंत्री राजेन्द्र राठौड ने सम्प्रदा मंत्री की ओर से निर्दलीय हनुमान बेनीवाल द्वारा राजस्थान के पूर्व रियासतों की सम्पतियों के बारे में पूछे गये प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि पूर्व रियासतों की सम्पति को लेकर जो मामले न्यायालय में विचाराधीन है उन पर सदन में चर्चा नहीं की जा सकती.
 
मेघवाल ने इसे स्वीकार करते हुए सत्ता और प्रतिपक्ष सदस्यों को इस बारे में बोलने की अनुमति नहीं दी . सत्ता पक्ष के एक सदस्य समेत कई प्रतिपक्ष विधायक सरकार से इस बारे में स्थिति स्पष्ट करने की मांग करते रहे.

सत्ता और प्रतिपक्ष सदस्यों के बीच हो रहे भारी शोरशराबे के दौरान सत्ता पक्ष के एक वरिष्ठ विधायक की संसदीय कार्यमंत्री राजेन्द्र राठौड से जबरदस्त नोंक झोंक भी हुई. प्रश्नकाल समाप्त होने पर शोरशराबा बंद हुआ.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment