राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं शुरू

Last Updated 02 Mar 2017 01:29:42 PM IST

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो गयीं.


(फाइल फोटो)

साथ ही संस्कृत विषय से पढ़ाई करने विद्यार्थियों की उपाध्याय (12वीं) की परीक्षा भी गुरुवार से शुरू हो गयी.

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष बीएल चौधरी ने बताया कि 12वीं की परीक्षा में 8.69 लाख और उपाध्याय परीक्षा में करीब 4,000 परीक्षार्थी हिस्सा ले रहे हैं. 5,398 परीक्षा केन्द्र परीक्षा बनाए गए हैं.

सुरक्षा कारणों से 320 परीक्षा केन्द्रों को अतिसंवेदशील मानते हुए सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. परीक्षाएं 25 मार्च तक चलेंगी.

उन्होंने बताया कि प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए उन्हें परीक्षा केन्द्रों के निकट स्थित थानों और पुलिस चौकियों पर रखा गया है. परीक्षा के दौरान गड़बड़ियों को रोकने के लिये जिलों में जिला शिक्षा अधिकारी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में 68 विशेष उड़न दस्ते तैनात किए गए हैं.

परीक्षा कार्यों में लगे कर्मचारियों के लिए परीक्षा संबधी जानकारी के लिए मोबाइल ऐप भी बनाया गया है.

चौधरी ने बताया कि 10वीं की परीक्षा नौ मार्च से शुरू होगी और इस परीक्षा के लिये करीब 10.99 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment