राजस्थान में राजनीतिक भेदभाव के आरोप बेबुनियाद : मंत्री

Last Updated 28 Feb 2017 04:48:34 PM IST

राजस्थान विधानसभा में निर्दलीय विधायक डॉ. राजकुमार ने नवलगढ़ क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य में राजनीतिक भेदभाव बरतने का आरोप लगाया.


राजस्थान विधानसभा में निर्दलीय विधायक डॉ. राजकुमार (फाइल फोटो)

सार्वजनिक निर्माण मंत्री युनूस खान ने राजनीतिक भेदभाव के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि नवलगढ़ क्षेत्र में पूर्ववर्ती कांगेस सरकार के मुकाबले अधिक राशि के कामकाज कराये गये हैं. ऐसे में साफ जाहिर है कि विधायक की ओर से लगाये गये आरोप गलत हैं.
 
प्रश्नकाल में खान ने डॉ. राजकुमार के मूल प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 61 करोड़ रूपये के विकास कार्य चल रहे हैं जबकि पूर्व सरकार के कार्यकाल में जब डॉ. राजकुमार स्वयं राज्यमंत्री थे, के दौरान मात्र 23 करोड़ रपये के कार्य कराये गये थे.

 
   
उन्होंने कहा कि नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत चौबीस सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है.
  
इससे पहले डॉ. राजकुमार शर्मा ने मंत्री पर सड़क निर्माण कायरें में राजनीतिक भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जानबूझकर सड़कों के कार्य मंजूर नहीं किये जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक निर्माण मंत्री आंकड़ों का मायाजाल बताकर अपनी कमजोरी को छिपा रहे हैं.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment