राजस्थान के शिवालयों में उमड़ा भक्तों का सैलाब

Last Updated 24 Feb 2017 02:28:38 PM IST

राजस्थान में महाशिवरात्रि का पर्व शुक्रवार को पूरे पारम्परिक उल्लास के साथ मनाया जा रहा है.


राजस्थान के शिवालयों में उमड़ा भक्तों का सैलाब (फाइल फोटो)

 शिवालयों में तड़के से ही श्रद्वालुओं की कतारें लगनी आरंभ हो गयीं जो दिन निकलने के साथ बढ़ती गयीं.
   
राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
  
जयपुर के ताडेरजी ,मोती डूंगरी स्थित प्राचीन शिव मन्दिर समेत कई शिवालयों में श्रद्वालुओं ने पूजा अर्चना की. शिवालयों में श्रद्वालुओं की कतारें लगी हुईं हैं और लोग पूजा अर्चना के लिए अपनी बारी की प्रतीक्षा करते देखे गये. मोतीडूंगरी स्थित पूर्व जयपुर रियासत के शिवमन्दिर में पूजा अर्चना के लिए काफी संख्या में श्रद्वालु पहुंचे हैं. आमलोगों को इस शिवालय में केवल शिवरात्रि पर ही पूजा अर्चना की इजाजत है.


  
राज्यपाल ने अपने सन्देश में कहा,‘‘ महाशिवरात्रि का पर्व हमें आपसी सद्भाव और मानवता की सेवा करने की याद दिलाता है. यह पर्व समाज में समरसता के वातावरण का निर्माण करता है.’’
  
वसुंधरा ने अपने संदेश में कहा कि भगवान शिव सृष्टि और संहार के देवता हैं और महाशिवरात्रि अपनी आत्मा को पुनीत करने का महापर्व है. शिव मनुष्य को अंधकार से प्रकाश की ओर तथा असत्य से सत्य की ओर ले जाते हैं. उनमें मानव जाति का कल्याण निहित है.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment