राजस्थान : संदिग्ध पाकिस्तानी जासूस हाजी खान पुलिस की गिरफ्त में

Last Updated 17 Feb 2017 10:38:44 AM IST

राजस्थान पुलिस की विशेष शाखा ने 12 फरवरी को जैसलमेर से पकड़े गए संदिग्ध पाकिस्तानी जासूस हाजी खान को अपने कब्जे में ले लिया है


संदिग्ध पाकिस्तानी जासूस हाजी खान गिरफ्तार (फाइल फोटो)

राजस्थान पुलिस की विशेष शाखा ने रविवार को जैसलमेर से पकड़े गये संदिग्ध पाकिस्तानी जासूस हाजी खान को गिरफ्तार किया है.
    
उपमहानिरीक्षक पुलिस सीआईडी (सुरक्षा) राघवेन्द्र सुहास ने गुरूवार को बताया कि राज्य विशेष शाखा को सूचना मिली कि हाजी खान सामरिक महत्व की सूचनाओं का संकलन कर पाक स्थित गुप्तचर एजेन्सियों को सूचना उपलब्ध करा रहा था. 
   
उन्होंने बताया कि इस सूचना का सत्यापन करवाया गया तो पाया गया कि हाजी खान अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिये बार-बार पाकिस्तान जाता था. 
   
सुहास ने बताया कि पाकिस्तान में रहने के दौरान संदिग्ध गुप्तचर एजेन्सियों को सम्पर्क में आने के उपरान्त पाकिस्तान एजेन्सियों के इशारे पर भारत आने पर भारतीय सेनाओं से सम्बन्धित राजस्थान लगती हुई सीमावर्ती क्षेत्र की सुचनाएं पाकिस्तान स्थित गुप्तचर एजेन्सियों को उपलब्ध करा रहा है तथा उक्त सूचना की एवज में पाकिस्तान में अपनी पत्नी के मार्फत धन प्राप्त कर रहा है.

इस पर हाजी खान को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment