दो लोगों को शिकार बनाने वाले तेंदुए की तलाश जारी

Last Updated 13 Feb 2017 03:11:41 PM IST

वन विभाग का चालीस सदस्यीय दल राजस्थान के अलवर जिले के सरिस्का से लगते इलाके में कल एक महिला समेत दो लोगों को अपना शिकार बनाने वाले और एक अन्य को घायल करने वाले तेंदुए को खोजने के काम में जुटा है.


(फाइल फोटो)

सरिस्का के क्षेत्रीय वन अधिकारी आर एस शेखावत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वन विभाग के करीब चालीस कर्मिक वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सिली पहाडी और आसपास इलाकों में दो लोगों को शिकार बनाने और एक को घायल करने वाले तेंदुए की खोज में जुटे हुए है. तेंदुए के संभावित हमले को देखते हुए इससे अधिक वनकर्मी भी खोज में नहीं लगाये जा सकते है.
 
उन्होंने बताया कि तेंदुए के हमले से घायल हुए व्यक्ति को नाजुक हालत में होने के कारण जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल भेजा गया है.


 
गौरतलब है कि सरिस्का के सिली पहाडी के निकट कल एक तेंदुए ने घास लेने गयी एक महिला समेत तीन लोगों को पकड लिया था. इनमें से महिला और एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी नेे इस घटना के बाद तेंदुए को पकडने या गोली मारने के आदेश दिये थे.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment