शिक्षा नीति के विरोध में एसएफआई करेगा तीन मार्च को संसद के समक्ष प्रदर्शन

Last Updated 10 Feb 2017 12:49:55 PM IST

एसएसफआई का मौजूदा शिक्षा नीति, शिक्षा मद के लिए कम बजट, और दलितों पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में तीन मार्च को संसद के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा.


शिक्षा नीति के विरोध में FSI का संसद के समक्ष प्रदर्शन (फाइल फोटो)

स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएसफआई) के राष्ट्रीय महासचिव विक्र म सिंह ने कहा कि मौजूदा शिक्षा नीति, शिक्षा मद के लिए कम बजट, लगातार कम हो रहीं छात्रवृत्तियां और शैक्षणिक परिसरों में दलितों पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में तीन मार्च को संसद के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा.
   
सिंह ने शुक्रवार को जयपुर में संवाददाताओं से कहा कि केन्द्र सरकार पाठ्यक्रमों से शहीदों के पाठ हटा रहीं है, फीस में बढोत्तरी कर रही है, छात्रवृत्ति घटा रहीं है और शिक्षा का भगवाकरण कर रही है.

इसके अलावा वह शिक्षा के निजीकरण में पूर्व केन्द्र सरकार की नीति को आगे बढाने और उसे जबरदस्ती थोपने का काम कर रही है.
   
उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह के लेखन को पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग को लेकर 21 मार्च को चंडीगढ में रैली निकाली जायेगी.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment