राजस्थान के कोचिंग संस्थान के 40 ठिकानों पर आयकर छापे

Last Updated 02 Feb 2017 11:10:19 AM IST

आयकर विभाग ने राजस्थान के प्रमुख एलन कोचिंग संस्थान के 40 से अधिक ठिकानों पर छापा मारा है.


कोचिंग संस्थान के ठिकानों पर IT की छापामारी (फाइल फोटो)

आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार गुरूवार तड़के लगभग पांच बजे एक साथ मारे गये छापे के कारण संस्थान के मालिकों में हडकंप मच गया.

आयकर विभाग की ओर से शुरू की गयी यह कार्यवाही संभवत राजस्थान के इतिहास में सबसे बडी छापेमारी है जिसके तहत एक ही शिक्षण संस्थान के 40 ठिकानों पर छापेमारी की कार्यवाही की गयी है.

सूत्रों अनुसार आयकर विभाग के प्रधान निदेशक वीरेन्द्र सिंह के निर्देशन में संस्थान के मालिक ब्रजेश माहेश्वरी,गोविन्द माहेश्वरी ,नवीन माहेश्वरी और राजेश माहेश्वरी के आवासों पर एक साथ छापे डाले.

छापे की इस कार्यवाही में संस्थान के राजस्थान में जयपुर, जोधपुर, कोटा, भीलवाडा एवं उदयपुर सहित लगभग 27 स्थानों के अलावा देश के चंडीगढ़ और अहमदाबाद में भी दबिश दी गयी. छापे की इस कार्यवाही में आयकर विभाग के 300 से अधिक कर्मचारी लगे हुये है.

बताया जा रहा है कि संस्थान द्वारा अपने मालिकों के वेतन में प्रतिवर्ष 300 से चार सो गुणा तक बढोतरी की जाती है लेकिन ट्रस्ट की आड में अन्य करों को छुपा लिया जाता हैं.
 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment