घने कोहरे के कारण जयपुर में 35 वाहन आपस में टकराये, एक की मौत, 45 अन्य लोग घायल

Last Updated 29 Jan 2017 03:12:41 PM IST

रजस्थान के जयपुर आयुक्तालय के कानोता थाना क्षेत्र में जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह कोहरे के कारण एक के पीछे एक 35 वाहनों के आपस में भिड़ जाने के कारण एक जीप में सवार एक युवक की मौत हो गई और विभिन्न वाहनों में सवार 45 अन्य लोग घायल हो गये.


(फाइल फोटो)

थानाधिकारी गौरीशंकर बोहरा ने बताया कि कानोता थाने के पास आनंद कालेज के सामने सुबह कोहरे के चलते बस्सी से जयपुर की ओर आ रहे 35 वाहनों के आपस में भिड़ जाने से एक जीप में सवार दौसा निवासी साहिल (19) की मौत हो गई और विभिन्न वाहनों में सवार 45 अन्य घायल लोग हो गये.

उन्होंने बताया कि सुबह राजमार्ग पर धुंध और कोहरा होने के कारण संभवत: किसी एक वाहन के अचानक ब्रेक लगाये जाने के कारण एक के पीछे एक वाहन आपस में भिड गये.

उन्होंने बताया कि वाहनों के आपस में भिड़ जाने से आगरा से जयपुर की ओर आ रहे वाहनों की लम्बी कतार लग गई जिसके चलते राजमार्ग दो घंटे तक अवरद्ध रहा. दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को राजमार्ग से हटाकर राजमार्ग को यातायात के लिये खोल दिया गया है. घायलों को स्थानीय और जयपुर के सवाईमान सिंह चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.


 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment