राजस्थान में रेजिडेंट डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने से रोगी परेशान

Last Updated 28 Jan 2017 04:01:50 PM IST

जोधपुर में विगत दिनों अपने सहकर्मी के साथ कथित रूप से मारपीट करने के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर महात्मा गांधी अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं.


रोगी परेशान (फाइल फोटो)

महात्मा गांधी अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर अपनी मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं जिससे उपचार व्यवस्था चरमरा गयी है.
   
जयपुर रेजिडेंट चिकित्सक एसोसिएशन की मांग है कि जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल के रेजिडेंट चिकित्सक पर हमला करने वालों में शामिल पुलिस उपाधीक्षक को निलंबित किया जाये. उन्होंने कहा कि हमलावरों की गिरफ्तारी होने तक हड़ताल जारी रहेगी.
   
उन्होंने कहा कि जोधपुर रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल के समर्थन में जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और बीकानेर में रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर चले गये हैं.
   
सवाई मानसिंह अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर मान प्रकाश के अनुसार रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल पर जाने के कारण उपचार व्यवस्था प्रभावित हुई है लेकिन वरिष्ठ चिकित्सकों की सेवाएं लेकर व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के प्रयास किये जा रहे हैं.
   
उन्होंने कहा कि रेजिडेंट डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने से रोगियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ आपरेशन भी टाले गये हैं.
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment