राजस्थान में गणतंत्र दिवस समारोह में राज्यपाल ने किया ध्वारोहण

Last Updated 26 Jan 2017 03:30:21 PM IST

राजस्थान में गुरूवार को कडे सुरक्षा प्रबंध के बीच गणतंत्र दिवस पारम्परिक हर्षोल्लास एंव धूमधाम से मनाया गया.


(फाइल फोटो)

राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने जोधपुर में उम्मेद राजकीय स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में हल्की बारिश के बीच तिरंगा फहराया. राज्यपाल ने परेड की सलामी ली और मार्चपास्ट का निरीक्षण किया.

राज्यपाल ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले अधिकारियों, पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों को पदक एवं योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान किये. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी इस समारोह में मौजूद थीं.

समारोह में एक हजार से अधिक विघार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्र म पेश किया. राजस्थान पुलिस के जाबांज मोटरसाइकिल चालकों ने अपनी करतबों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. राज्यपाल ने इससे पहले ‘शहीद स्मारक पर ‘शहीदों को श्रद्वासुमन अर्पित किये.

जयपुर में विधान सभा भवन में विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने ध्वजारोहण किया ओैर गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि लाखों देशभक्तों के बलिदान के बाद हासिल की गयी आजादी हमारे लिए अमूल्य है.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment