भरतपुर जिला प्रशासन ने पर्यटन को बढावा देने के लिये एप्प की शुरूआत

Last Updated 06 Jan 2017 04:06:31 PM IST

भरतपुर जिला प्रशासन ने ऐतिहासिक पर्यटक स्थलों पर आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिये एक एप्प की शुरूआत की है.


एप्प की शुरूआत (फाइल फोटो)

भरतपुर के जिला कलेक्टर एन के गुप्ता ने बताया कि ‘लेजगो’ नामक एप्प में पर्यटक स्थलों की  जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी.

एप्प में भरतपुर के 30 स्थानों को शामिल किया गया है. भरतपुर आने वाले सभी देशी विदेशी पर्यटकों को डिजिटल प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के लिये इस पहल की शुरूआत की गई है.
   
आईओटी यंत्र को पर्यटन स्थल पर स्थापित किया जाता है जो पर्यटकों को स्मार्ट फोन के जरिये एप्प के माध्यम से सभी सूचनाएं उपलब्ध कराता है. यह यंत्र राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन की ओर से व्यक्ति को स्वागत का संदेश देता है और जब उपयोगकर्ता इसकी रेंज में आता है तो सभी सूचनाएं स्वत: डाउनलोड होने लगती है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment