जयपुर-दिल्ली हाईवे पर कैंटर से साढ़े 25 लाख के नोट जब्त, 19 लाख की नई करेंसी

Last Updated 05 Jan 2017 11:42:31 AM IST

पुलिस ने मंगलवार रात जयपुर-दिल्ली हाईवे पर कस्बे के जयपुर तिराहे पर कैंटर में तीन बंडल एक बोरे में छिपाकर ले जाए जा रहे साढ़े 25 लाख के नोट जब्त किए. इनमें साढ़े 19 लाख की नई करेंसी शामिल है.


फाइल फोटो

डीएसपी रायसिंह बेनीवाल के अनुसार रात करीब नौ बजे मुखबिर से सूचना मिली कि पावटा की तरफ से जयपुर की ओर एक कैंटर में अवैध रूप से नई करेंसी ले जाई जा रही है.

सूचना पर जयपुर तिराहे पर नाकाबंदी की गई तो बताए गए हुलिये के आधार पर पावटा की तरफ से रहे कैंटर की जांच की तो उसकी सीट के नीचे तीन बंडल एक बोरा मिला, जो रुपयों से भरा हुआ था.

पुलिस ने कैंटर को थाने लाकर बंडल बोरों की जांच की. इसमें 19.2 लाख रुपए के दो-दो हजार के नोट, 43 हजार के 500 के नए नोट, 4 लाख 19 हजार के सौ-सौ के नोट, 43 हजार के 50-50 के नोट, 16 हजार 220 के 20-20 के नोट, 93 हजार 740 रुपए के 10-10 के नोट मिले जबकि 40 हजार 400 के 10-10 के सिक्के, 5125 रुपए के 5-5 के सिक्के सहित कुल 25 लाख 53 हजार 485 रुपए सीआरपी की धारा 102 के तहत जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने आयकर अधिकारियों को मामले की जानकारी दे है.

सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment