राजस्थान घने कोहरे ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त

Last Updated 04 Jan 2017 12:51:29 PM IST

राजस्थान में गत चार दिनों से चल रहे घने कोहरे एवं गलन वाली ठंड के चलते सामान्य जनजीवन काफी प्रभावित है.


(फाइल फोटो)

राजधानी जयपुर में बुधवार सुबह कोहरा छाये रहने से हवाई सेवाएं सहित रेल और सड़क यातायात प्रभावित रहा और वाहन चालकों को दिन में भी वाहनों की लाइट का सहारा लेना पडा.

कोहरे के कारण लगभग डेढ दर्जन यी गाडियां तीन से आठ घंटे तक विलंब से चल रही है. प्रदेश में ठंड का प्रभाव बढने से लोगो को सवेरे भी सडक किनारे अलाव तापते देखा गया.
      
घने कोहरे और ठंड का सर्वाधिक असर शहर के बाहरी इलाकों मानसरोवर, सांगानेर, आमेर और जगतपुरा में देखने को मिला जिसके कारण सवेरे दस बजे तक वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पडा. कोहरे का शहर के अंदरूनी भागों पर अपेक्षाकृत कम असर देखा गया.


      
प्रदेश के जैसलमेर, बाडमेर सहित पश्चिमी राजस्थन के चुरू और पर्यटक स्थल माउंट आबू में भी कडाके की ठंड के कारण इन क्षेाों में दिन के तापमान में दूसरे स्थानों की अपेक्षा ज्यादा गिरावट दर्ज की गई.
         
स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों के अनुसार जम्मू कश्मीर और पहाडी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी के कारण प्रदेश में आगामी दो तीन दिनों तक ठंड में राहत मिलने के आसार नही है. 

प्रदेश में एक दो दिनों में मावठ की वर्षा होने की संभावनाओं के कारण कुछ दिनों तक सर्दी में और बढोतरी हो सकती है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment