जयपुर: सुधारगृह की खिड़की तोड आठ बाल अपचारी फरार

Last Updated 03 Jan 2017 11:55:17 AM IST

राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित बाल सुधार गृह से गत रात नौ बाल अपचारी सुधार गृह के बाथरूम की खिड़की तोड फरार हो गये.


सुधारगृह की खिडकी तोड 8 बाल अपचारी फरार (फाइल फोटो)

ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस के अनुसार इनमें से एक बाल अपचारी को रात को ही सुधारगृह के कर्मचारियों ने दौड कर पकड़ लिया जबकि शेष भागने में कामयाब हो गये. पुलिस फरार हुये बाल अपचारियों की तलाश में जुटी हुई है.
         
पुलिस के अनुसार बाल सुधार गृह के कर्मचारी सोने की तैयारी कर रहे थे तभी कुछ बाल अपचारियों ने सुधारगृह के बाथरूम की खिडकी तोड दी और एक-एक कर नौ बाल अपचारी भाग निकले. इसकी भनक लगते ही सुधार गृ़ह के कर्मचारी उनके पीछे भागे और उनमें से एक को पकड़ लिया.
        

थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि बालसुधार गृह के आसपास क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं. इन बच्चों के फोटो और दिये गये पते के आधार पर परिजनों से सम्पर्क कर उनके बारे पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

सुधार गृह के अधीक्षक ने बाल अपचारियों के फरार होने की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करा दी है. उल्लेखनीय है कि इस बाल गृह से बीते छह माह में बाल अपचारियों के फरार होने की यह चौथी घटना है.

गौरतलब है कि बाल गृह से गत सितम्बर में 16 और नवम्बर में 17 बच्चे भाग गए थे.

वार्ता/भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment