राजस्थान के 12 जिलों में चलती-फिरती रसोई से मिलेगा रियायती दर पर खाना

Last Updated 24 Nov 2016 12:32:05 PM IST

राजस्थान सरकार आम नागरिकों को सस्ती एवं रियायती दरों पर अच्छी गुणवत्ता का पौष्टिक एवं स्वच्छ आहार उपलब्ध कराने के लिए अन्नपूर्णा रसोई योजना शुरू करेगी.


मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (फाइल फोटो)

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की पहले पर शुरू होने वाली इस योजना में आमजन खासकर श्रमिक, रिक्शावाला, ऑटोवाला, कर्मचारी, विद्यार्थी, कामकाजी महिलाओं, बुजुर्ग एवं अन्य असहाय व्यक्तियों को मात्र 5 रुपए प्रति प्लेट में नाश्ता तथा मात्र 8 रुपए प्रति प्लेट में दोपहर का और रात्रि का भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा.

आधिकारिक जानकारी के अनुसार सबके लिए भोजन, सबके लिए सम्मान मिशन के साथ ‘अन्नपूर्णा रसोई योजना’ प्रथम चरण में 12 शहरों में शुरू की जाएगी.

इनमें राजधानी जयपुर सहित जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा, बीकानेर एवं भरतपुर और प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, बारां तथा झालावाड़ में 80 वाहनों के माध्यम से तीन समय का भोजन स्वायत्त शासन विभाग या संबंधित नगरीय निकाय द्वारा चिहिन्त किए गए स्थान पर मुहैया किया जाएगा.

भाषा/वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment