IIT की तैयारी कर रहे बिहार के लापता छात्र का शव कोटा की नदी से मिला

Last Updated 23 Nov 2016 06:08:51 PM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के 16 वर्षीय छात्र का शव बुधवार सुबह चंबल नदी से मिला. वह यहां रहकर आईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था और 19 नवंबर से लापता था.


लापता छात्र का शव मिला (फाइल फोटो)

जांच अधिकारी और जवाहरनगर थाने के प्रभारी ओपी शर्मा ने बताया कि साधू चरण साहा का पुत्र आशीष सत्यम अपने किराये के घर से लापता हो गया था और उसका शव जवाहरनगर थाने के गोविंदम के निकट नदी में तैरते हुए पाया गया.

उन्होंने बताया कि शव को निकालकर पोस्टमार्टम के बाद उसके परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया. शर्मा ने कहा कि सत्यम ने अपने कमरे में एक सुसाइड नोट छोड़ा था, जो उसने अपने पिता को लिखा था.

अधिकारी ने बताया कि कथित सुसाइट नोट में उसने लिखा था कि वह पढ़ाई के दबाव के कारण यह कदम उठा रहा है.

थाना प्रभारी के अनुसार सत्यम पिछले डेढ़ वर्ष से एक संस्थान में कोचिंग कर रहा था और अपने एक दोस्त के साथ शहर के तलवंडी इलाके में किराये के मकान में रह रहा था.

उन्होंने बताया कि 19 नवंबर को सत्यम के लापता होने की रिपोर्ट लिख ली गयी थी और उसके माता-पिता को सूचित कर दिया गया था. अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में संबद्ध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

इंजीनियरिंग और मेडिकल की कोचिंग के लिए देश भर से हर साल 1.75 लाख छात्र कोटा आते हैं.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment