राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा- जयपुर ‘हैपनिंग प्लेस’ बन गया है

Last Updated 22 Nov 2016 04:29:28 PM IST

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा है कि पिछले कुछ सालों में जयपुर एक ‘हैपनिंग प्लेस’ बन गया है.


राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे (फाइल फोटो)

राजस्थान  की कला, संस्कृति, संगीत एवं ऐतिहासिक धरोहरों ने दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. यूनेस्को ने इस शहर को ‘सिटी ऑफ क्राफ्ट्स’ और र्वल्ड क्राफ्ट्स काउंसिल ने इसे ‘क्राफ्ट्स सिटी’ का दर्जा दिया है.
     
राजे सोमवार को जयपुर के जयरंगम संस्था के पांच वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल एवं सूफी फेस्टिवल जैसे कार्यक्र मों ने दुनियाभर के पर्यटकों को अपनी तरफ खींचा है. जवाहर कला केन्द्र के माध्यम से लोक कलाओं को एक मंच मिला है.
     
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर फिल्म अभिनेता परेश रावल को जयरंगम संस्था की ओर से दिया गया जयरंगम नेशनल अवार्ड प्रदान किया. उन्होंने रावल के अभिनय की तारीफ करते हुए कहा कि वे स्वयं भी उनकी हास्य कलाकारी की प्रशंसक हैं. हास्य कलाकारों को लोगो के दिलों में जगह बनाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है.
     
राजे ने उम्मीद जताई कि जयरंगम संस्था इसी तरह राजस्थान की कला एवं संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करती रहेगी.
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment