जयपुर : युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का किसानों की मांग को लेकर प्रदर्शन

Last Updated 24 Oct 2016 03:48:52 PM IST

जयपुर युवा कांग्रेस ने सोमवार को किसानों को फसल खराब होने का मुआवजा देने और दिन में बिजली देने की मांग को लेकर जयपुर के सिविल लाईस फाटक पर प्रदर्शन किया.


फाइल फोटो

राजधानी जयपुर के सिविल लाईस फाटक के पास कांग्रेस विधायक और युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अशोक चांदना के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी के घर की ओर कूच करने का प्रयास किया जिसे पुलिस ने पानी की बौछारों के द्वारा रोकने का प्रयास किया.
    
इससे पहले सिविल लाईस फाटक पर प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए लगायी गयी रूकावट को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पार करने की कोशिश को नाकाम करने के लिये पुलिस ने पानी की तेज बौछारें छोड़ी. जयपुर की पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल और युवा कांग्रेस के कार्यकताओं को पुलिस ने पीछे धकेलने की कोशिश की.
    
पुलिस उपायुक्त मनीष अग्रवाल :जयपुर दक्षिण: ने बताया कि युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अशोक चांदना सहित कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 129 के तहत प्रदर्शन स्थल से पुलिस की गाडी में बैठाकर दूसरी जगह ले जाकर छोड़ दिया.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment