राजस्थान के अलवर जिले के बटेर गांव में बोरवेल में गिरी बच्ची को निकालने के प्रयास जारी

Last Updated 13 Oct 2016 11:26:19 AM IST

राजस्थान के अलवर जिले के बटेर गांव में मंगलवार की रात को बोरवेल में गिरी छह साल की बच्ची को निकाला नहीं जा सका हैं.


बोरवेल में गिरी बच्ची को निकालने के प्रयास जारी (फाइल फोटो)

राजगढ थानाधिकारी राजीव ने गुरूवार को बताया की करीब सवा सौ फीट गहरे बोरवेल में गिरी कोमल को निकालने के प्रयास जारी हैं.

पथरीला इलाका होने के कारण बोरवेल के आसपास खुदाई करने में दिक्कत आ रही हैं.

उन्होंने बताया कि कोमल को सुरक्षित निकालने के लिए आपदा राहत दल समेत अन्य बचाव दल जुटे हुये है.

बटेर गांव में मंगलवार की रात को खुले बोरवेल में कोमल (6) साल की बच्ची गिर गयी थी.

अलवर जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि बोरवेल में गिरी बच्ची को निकालने के लिए जिला प्रशासन ने सेना की मदद ली है. सेना के एक दल ने बच्ची को निकालने की कवायद आरंभ कर दी है.

सेना ने जिला प्रशासन की सहयोग से बोरवेल में गिरी बच्ची को सुरक्षित निकालने के लिए बोरवेल से कुछ दूरी से सुरंग बनाने का कार्य आरंभ किया है.

उन्होने बताया कि अलवर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य की समीक्षा कर बचाव कार्य से जुडे अधिकारियों को निर्देश दिये.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment