राजस्थान: काला बाजारी के लिए ले जाया जा रहा राशन की 302 बोरी गेहूं बरामद, दो गिरफ्तार

Last Updated 01 Oct 2016 04:13:22 PM IST

राजस्थान में उदयपुर जिले के डबोक थाना क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार को एक ट्रक से काला बाजारी के लिए ले जाया जा रहा 302 बोरी गेहूं बरामद कर दो व्यापारियों को गिरफ्तार किया.


राशन का 302 बोरी गेहूं बरामद (फाइल फोटो)

जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि गिरफ्तार व्यापारियों की पहचान नरेश अग्रवाल एवं उसके भाई अजय अग्रवाल के रूप में की गई हैं जो आटा मिल्स के मालिक हैं.
      
उन्होंने बताया कि बरामद गेहूं बीपीएल एवं खाद्य सुरक्षा के तहत राशन की दुकानों पर वितरित किया जाना था और इसे उदयपुर में एक क्रय विक्रय सहकारी समिति के गोदाम से उठाया गया था तथा आटा मिल्स को भेजा जा रहा था.
  
पुलिस ने सहकारी समिति के गोदाम को भी सील कर दिया हैं.
    
पुलिस दोनों व्यापारियों से पूछताछ कर रही हैं.
 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment