राजस्थान के पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा गिरफ्तार

Last Updated 19 Sep 2016 03:55:34 PM IST

राजस्थान पुलिस ने पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा को सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने और पुलिस कर्मियों के कार्य निष्पादन में कथित रूप से बाधा डालने के आरोप में झुंझुंनू जिले में गिरफ्तार किया है.


पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा

झुंझुंनू जिला पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि लगभग एक माह पूर्व गुढ़ा के गांव के निकट हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति के मारे जाने के बाद पूर्व मंत्री गुढ़ा ने अपने कुछ समर्थकों के साथ पुलिस कर्मियों से कथित तौर पर बदसलूकी की थी और सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया था.

प्रदर्शनकारियों को समझाने के लिये पुलिस कर्मी घटना स्थल पर गये थे. गुढ़ा और उनके समर्थकों ने मृतक के शव को घटना स्थल से नहीं हटाने दिया.


    
उन्होंने बताया कि पूर्व मंत्री गुढ़ा को सोमवार भारतीय दंड संहिता की धारा 143 (गैर कानूनी रूप से प्रदर्शन कर रहे लोगों में शामिल होना), धारा 283 (सार्वजनिक रास्ते को रोकना), धारा 332 (जानबूझकर लोगों को नुकसान पहुंचाना और सरकारी कर्मचारी को कार्य करने से रोकना) तथा सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने संबंधी धाराओं में गिरफ्तार किया गया है।.
    
बहुजन समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक गुढ़ा पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में मंत्री थे.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment