बीकानेर बकर ईद से पूर्व सजी बकरा मंडी, यहां एक लाख रुपये तक बिक रहा है बकरा

Last Updated 12 Sep 2016 12:39:31 PM IST

बीकानेर जिले के गजनेर रोड की पुलिया के नीचे हर साल ईद पर एक मेला लगता है. इस मेले को लोग बकरा मंडी भी कहते हैं.


बकर ईद से पूर्व सजी बकरा मंडी (फाइल फोटो)

बकरा ईद के उपलक्ष्य में बीकानेर के हसनन चेरिटेबल ट्रस्ट के पास और गजनेर रोड की पुलिया के नीचे मेला सा लगा हुआ है.

ईद से एक दिन पहले यहां पर लोग दूर-दूर से बकरे खरीदने और बेचने आते हैं. यहां पर बिकने  वाला बकरा उंचाई और वजन देख कर लिया जता है.

खास बात ये है कि यहां बकरा पांच हजार से लेकर एक लाख रुपये तक का मिलता है. यहां पर दूर दराज के इलाकों से लोग बकरे खरीदने और बेचने आते हैं.

इस बकरा मंडी में कई नस्लो के बकरे है तो कुछ विशेष बकरे भी है. ऐसे बकरों में अल्लाह, मोहमद जैसे पाक शब्द लिखे होते हैं जिनकी कीमत और भी ज्यादा होती है. हालांकि मोल भाव के बाद कीमत ठीक लग जाती है. लोगो की प्राथमिकता अच्छा और सस्ता बकरा लेने की होती है.

मंगलवार को ईद है, इससे पहले ही रविवार को भी बकरे बेचने के लिए लोग यहां पहुंच रहे हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment